प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के रीजनल अस्पताल करगली के एरिया मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के रूप में डॉ एसके भारती ने एक मार्च को कार्यभार लिया।
प्रभार लेने के बाद सीएमयू (CMU) के प्रतिनिधि, चिकित्सक, अस्पताल कर्मियों ने उनका गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।
ज्ञात हो कि डॉ भारती द्वारा कोरोना काल में लगातार दिन रात मेहनत करने व स्वास्थकर्मियों को भी प्रोत्साहित किया गया। डॉक्टर भारती ने बताया कि मरीजों के इलाज में कमी नहीं की जाएगी।
मौके पर यूनियन प्रतिनिधि मधुसूदन भट्टाचार्य, किशोर कुमार, शक्ति मंडल, सुधीर दुबे, डॉक्टर के आर आर सिह, डॉक्टर संतोष कुमार, संजय कुमार सिन्हा, शंकर प्रसाद, ए कूजूर के अलावे अरुण मंडल, दिनेश कुमार, नागेश्वर भारती, उमा शंकर महतो, धनेश्वर महतो, संजय कुमार, नगेंद्र सिंह, बसंत राम, बबलू पाल, नागेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
550 total views, 1 views today