एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सीसीएल रिजनल कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष पद पर क्रमशः श्यामल कुमार सरकार और बृज बिहारी पांडेय को मनोनीत किया गया है।
राकोमयू बीएंडके एरिया कमेटी के सदस्यों ने बोकारो जिला के हद में बेरमो के जवाहर नगर स्थित श्यामल कुमार सरकार के आवास में जाकर 9 नवंबर को बुके देकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
गौरतलब है कि, रिजनल कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय गिरजा शंकर पांडेय के निधन के पश्चात श्राद्ध क्रम के दिन इंडियन नेशनल माईन वर्क्स फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दोनों के नाम की घोषणा की थी। मौके पर सरकार और पांडेय ने हर्ष जताते हुए यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह का अभार व्यक्त किया। कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी दिया है, उसको पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
कोयला उद्योग को निजीकरण से बचाने व मजदूरों के अधिकार की रक्षा करने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। कहा कि पंडित बिंदेश्वरी दुबे, कांति मेहता, बीपी सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दामोदर पांडेय, गिरजा शंकर पांडेय आदि ने कांग्रेस पार्टी और इंटक के प्रति पूर्ण समर्पित रहे। बेरमो की देव तुल्य जनता के सहयोग और आशीर्वाद से कुमार जय मंगल सिंह दूसरी बार भारी मतो से चुनाव जीतकर विधायक बनेंगे।
इसके पूर्व सर्वप्रथम यूनियन के रिजनल कमेटी अध्यक्ष दिवंगत गिरजा शंकर पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित गणमान्य जनों ने बेरमो विधान सभा प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह का समर्थन करने की अपील की। साथ हीं बेरमो कोयलांचल को बचाने के लिए क्षेत्रवासी परिवारजनों से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि आपके आशीर्वाद से हम सभी मिलकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेंते रहेंगे।
मौके पर खासतौर से इनमोसा के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के अलावा बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार, एकेकेओसीपी के शाखा सचिव जयनाथ तांती, अध्यक्ष सुकुमार, बोकारो कोलियरी सचिव किशोरी वर्मा, उत्खनन शाखा सचिव रोशन कुमार सिंह, कारो के सचिव प्रताप सिंह अध्यक्ष अरुणजय सिंह उर्फ छोटे सिंह, अमलो शाखा के अध्यक्ष जयराम सिंह, किशोरी शर्मा, रोशन सिंह, प्रताप सिंह, संजय तिवारी, शिवनारायण गोप, आदि।
अरुण कुमार, मनोज जैना, लालचंद महतो, राजेश, विधा भूषण, मो. सुभीद, अजय हरि, शिवनंदन छत्री, राजन कुमार, मलकीट सिंह, मो. कलीम, मो. हाकीम, मिनातुल्ला, फुलेश्वर सिंह, विष्णु गोप, सुनील मुंडा, सुलेन्द्र, पुरुषोत्तम दास, मुकेश हरि, मोहन मंडल, राजू चौहान, बालदेव मुंडा, उमेश दास, ददन सिंह, राजेश प्रजापति, डोमन पासवान, दुर्गा ग्वाला, जयराम सिंह, शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
199 total views, 2 views today