साक्ष्य के साथ किसी बातो को बोले मै इस्तीफा दे दूंगा-नप अध्यक्ष
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह ने 17 अगस्त को प्रेस वार्ता की।करते हुए प्रेस वार्ता में नप अध्यक्ष ने कहा कि कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा मासिक बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने लगे हैं जो नियम के विरुद्ध है। वार्ड पार्षदों के द्वारा कहा गया कि बोर्ड का बैठक मासिक ना होकर छह माह में एक बार किया जा रहा है।
उसमें भी कार्यपालक पदाधिकारी और उपाध्यक्ष उपस्थित नहीं है। पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप पर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सभी पार्षद के साढ़े 4 साल लगभग पूरे होने पर हैं। पार्षदों को नियमावली की जानकारी अभी तक नहीं है। उन सभी पार्षदों से मेरा आग्रह होगा कि नियमावली पढ़ कर ही बातें करें।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी पार्षद किसी के बहकावे में आकर ऐसा कार्य कर रहे हैं, जो कि गलत है। इससे जनता का विकास रुक रहा है। बोर्ड के बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने थे, पर सभी निर्णय बैठक में विरोध होने के कारण नहीं लिए जा सके।
वार्ड पार्षदों ने फुसरो नगर परिषद कार्यालय के जमीन में बैठकर अपनी समस्या मीडिया के समक्ष रखा
दूसरी ओर फुसरो नगर परिषद के वार्ड पार्षद अनिता कुमारी, रीया कुमारी, विशाखा देवी, रीता कुमारी, सुभद्रा देवी, वीणा देवी, सूरज देवी, कविता कुमारी, रंजीत कुमार, दिनेश रवि, अनिल साव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हमलोगों की गैर मौजूदगी में बीते 16 अगस्त को सदन में हुई प्रस्ताव पारित को रद्द माना जाय। पुनः बोर्ड की बैठक की जाय। कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थिति में बैठक का कोई औचित्य नहीं है।
224 total views, 1 views today