प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 के अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय करगली में 10 फरवरी को अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने 1780 बच्चों के बीच अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण करने का मतलब है कि निर्धन परिवार के बच्चों की शिक्षा के संसाधन की कमी के कारण शिक्षा बाधित ना हो। उन्होंने यहां अध्ययनरत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चीकू सिंह सहित शिक्षिका बबीता टुडू, कुसुम कुमारी, नूतन कुमारी, योगेश श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
245 total views, 1 views today