एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 स्थित तीन नंबर धौडा सिंहनगर पीडीएस दुकान में 11 सितंबर को सोना सोबरन योजना के तहत धोती, लुंगी, साड़ी का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक ग्यारह की वार्ड पार्षद ज्योति देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी सोना- सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी और लूंगी का वितरण किया।
यहां पार्षद ज्योति देवी ने जन वितरण प्रणाली के संचालक दुर्गा साव के यहां लाल कार्ड राशनकार्ड धारियों को साड़ी, लुंगी और धोती देकर शुभारंभ किया। इस योजना के तहत लाभुकों को मात्र 10-10 रुपये में साड़ी, धोती और लुंगी दिया गया।
सरकार की इस योजना से लगातार दूसरे वर्ष वितरण करने पर लाभुक काफी खुश दिखे। इस दौरान पार्षद ज्योति देवी ने कहा कि यह राज्य सरकार की बहुत अच्छी पहल है, जो गरीबों को ध्यान में रखते हुए मात्र 10 रुपए में धोती, साड़ी और लूंगी का वितरण करवा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी इस योजना का लाभ लाल कार्ड धारक उठा चुके है। इस वर्ष पुनः सभी को साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण किया गया। इस योजना के तहत 57 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो रहे है।
पार्षद प्रतिनिधि मानिक दिगार ने कहा कि सरकार गरीबों के बारे में सोचते हुए 10 रुपए में साड़ी, धोती और लूंगी का वितरण करवा रही है। यह कार्य लगातार दूसरे वर्ष भी जारी रखा गया है। इससे लाभुक लाभान्वित हो रहे है।
मौके पर प्रमिला देवी, अनिता देवी, वंदना देवी, हिरी देवी, शोभा देवी, सुनिता देवी, ममता देवी, दयामुनी देवी, किरण देवी, जीरा देवी सहित दर्जनों लाभुक मौजूद थे।
207 total views, 1 views today