एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पन्द्रह करगली बाजार स्थित फुसरो बाजार मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच वार्ड पार्षद रंजीत साव व समाजसेवी योगेश तिवारी ने संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया।
मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत साव ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों को पोशाक, मध्याह्न भोजन, पुस्तक सहित अन्य संसाधन दे रही है, ताकि बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ वार्ड वासियों के बीच देंगे।
विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य व् समाजसेवी योगेश तिवारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन सरकार से मिलने वाले सभी लाभ को बच्चों के बीच ससमय वितरण करती है। मौके पर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह, सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिंह, शिक्षिका आभा टोप्पो व अलका सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today