एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उत्पाद विभाग की पुलिस टीम द्वारा बार-बार घर में घुसकर छापेमारी करने से खिन्न वार्ड पार्षद ने 18 जून को समस्तीपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद अशोक राय ने डीएम, एसपी को शिकायती आवेदन देकर मामले की जांच करने, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने एवं पुलिस द्वारा निर्दोष जनों को बेवजह प्रताड़ित करने से रोकने की मांग की है।
उक्त मामला समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड क्रमांक -27 का बताया जा रहा है। जहां आवेदक के अनुसार बीते 17 जून को शाम लगभग 4 बजे जिला उत्पाद विभाग की टीम ने वार्ड पार्षद अशोक राय के घर पर छापेमारी की।
अचानक बड़ी संख्या में पुलिस ने पार्षद के घर को घेरकर घर में प्रवेश कर गई। पुलिस ने महिलाओं से ट्रंक, गोदरेज आदि खोलवाकर सघन रूप से जांच-पड़ताल किया। पूछे जाने पर पुलिस द्वारा महिलाओं को डांट-डपट भी किया गया।
वार्ड पार्षद राय ने कहा कि उनके घर से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि पुलिस छापेमारी को लेकर ग्रामीणों में भिन्न-भिन्न प्रकार की चर्चा है, जिससे वे एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं, जबकी वे कई बार कई संगठनों द्वारा शराब के खिलाफ चलाये गये जन जागरुकता अभियान का हिस्सा रहे हैं।
आवेदक ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से उत्पाद पुलिस की इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने एवं निर्दोष रहिवासियों को बेवजह उत्पाद पुलिस द्वारा परेशान करने पर रोक लगाने की मांग की है।
81 total views, 1 views today