प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से पंचायतों में 19 से 26 जून तक नशामुक्ति अभियान को लेकर पोषक क्षेत्रों में दीवाल लेखन व समूह बनाकर मुहल्ले में रैली निकाली जा रही है।
इसे लेकर 20 जून को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत के पिपरा टोला में आंगनवाड़ी सेविका अनिता देवी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिसमे सहायिका रुक्मिणी देवी, महिला ग्रुप की कुंती देवी सहित रिंकू देवी, टुपली देवी आदि अनेकों महिलाएं शामिल थी।
इस अवसर पर सेविका अनिता देवी, उषा देवी, मेनका देवी, उर्वशी मिश्रा, पिंकी देवी, शकीला खातून आदि सेविकाएं भी अभियान में संलग्न होकर पोषक क्षेत्रों में दीवाल लेखन व रहिवासियों से संपर्क कर नशा सेवन से होने वाली क्षति के बारे में जानकारी दी।
बताया जाता है कि दीवाल लेखन में विभाग द्वारा 13 स्लोगन भेजे गए थे, जिसमे नशे को दूर भगाना है खुशियां घर में लाना है, जो करेगा नशा उसका होगा दुर्दशा, जन जन का यह संदेश नशामुक्त हो अपना देश आदि स्लोगन शामिल है।
106 total views, 1 views today