नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में बड़ी बाधा-एसडीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नशा मुक्ति को लेकर बोकारो जिला के हद में फुसरो में बेरमो पुलिस प्रशासन (Police Administration) की ओर से 24 दिसंबर को वाकाथॉन के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली बेरमो थाना से शुरू होकर पैदल मार्च करते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस होते हुए वापस बेरमो थाना पहुंची। जिसमें बेरमो एसडीएम अनंत कुमार और एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए, तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है।
फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगति व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें।
बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति विशेष, परिवार, समाज, राज्य व राष्ट्र को कुप्रभावित करता है। मादक पदार्थों का सेवन करने वाला व्यक्ति स्वयं को तो नष्ट करता ही है अन्य लोगों के लिए भी घात होता है। क्योंकि नशा विभिन्न अपराधों का जनक होता है।
यहां एक ओर ज्यादातर दुर्घटनाएं नशे की ही देन है। वहीं दूसरी ओर नशे की पूर्ति के लिए व्यक्ति चोरी, डकैती यहां तक की हत्या करने से भी नहीं हिचकिचाता है। लोगों से अपील है कि वे स्वहित, परहित व राज्य और राष्ट्रहित में मादक पदार्थों के सेवन का त्याग करें तथा नैतिक दायित्व के रूप में दूसरों को भी मादक पदार्थों से बचाने का प्रयास करना चाहिए।
मौके पर सीओ मनोज कुमार, बिडीओ मधु कुमारी सहित अंजना सिंह, विनय कुमार, कार्तिक महतो, आनंद सिंह, अनूप सिंह, कन्हैया राम, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अनुज प्रसाद, प्रिंस कुमार सिंह, महावीर पंडित, गुलाब किस्पोट्टा, ललन रविदास, प्रेम कुमार, ओपी रंजीत कुमार, राधे श्याम, पंकज भारद्वाज, मनोज भगत, आदि।
तपन कुमार अड्डी, राजीव कुमार, सुजीत त्रिवेदी, दिव्यांश मिश्रा, कृष्ण कुमार, भरत वर्मा, अनिल मोर्या, कैलाश ठाकुर, उमेश रवि, अनिल गुप्ता, सलीम जावेद उर्फ मोती सहित सैकड़ो की संख्या में रहिवासियों ने भाग लिया।
423 total views, 1 views today