प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ के तीनों प्रक्षेत्रो कथारा, ढोरी एवं बीएंडके (B&K), का एक औपचारिक बैठक 30 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के समीप युनियन (Union) के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पिछला जो दसवां वेतन समझौता किया गया था, उसमें एनसीडब्ल्यू 10 पर सहमति बनी थी। अगला एनसीडब्ल्यू वेतन समझौता को कम पर मान्य हमारा यूनियन नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक चार साल में भारत भ्रमण के लिए कामगारों को जो सामान्य रूप से आठ हजार दिया जाता था, उसे आज के समय के अनुसार भामसं किसी हाल में नहीं मानेगी। उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड एलाउंस के रूप में कर्मियों को 12 परसेंट से घटाकर 9 परसेंट कर दिया गया, आने वाले समय में जब अंडरग्राउंड का डेवलपमेंट होगा, इसके लिए अलग से एलाउंस की व्यवस्था की मांग करेंगे।
मौके पर युनियन प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, बिजयानंद प्रसाद, पी डी बर्मन, विनय कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज, कृष्णा बहादुर, आरपी यादव, बुधन प्रजापति, गजाधर रविदास, प्रकाश विश्वकर्मा, एमएन सिंह, अजय कुमार साव, सुखदेव मांझी, बिरसा उरांव, अजीत रजक, राजेश कुमार पासवान, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
408 total views, 1 views today