मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में लोक डाउन के दौरान अपनी नौकरी गवां चुके आरोपी धनंजय रविंद्र सिंह (Dhannjay ravindra Singh) ने बेरोजगारी से पिछा छुड़ाने के लिए लैपटॉप पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। वाचमैन की नौकरी के दौरान उसने काफी कुछ सीखा था। कुर्ला निवासी धनंजय रविंद्र सिंह (28) को वडाला टी टी पुलिस ने धर दबोचा है और उसके पास से दो लैपटॉप भी बरामद किया है। आगे की जांच पीएसआई दीपाली परदेशी कर रहीं हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला निवासी धनंजय रविंद्र सिंह नवी मुंबई में निजी सुरक्षा रक्षक (सीवयूरीटी) के तौर पर काम करता था। उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी धनंजय सिंह ने हाल ही में लॉक डाउन के दौरान अपनी नौकरी गवां दी। ऐसे में बेरोजगारी से तंग आकर उसने चोरी का रास्ता अपना लिया। काफी हाव भाव के साथ रहने वाला आरोपी सिंह ने एक नामालूम परिचय पत्र बनवाकर वडाला टी टी पुलिस स्टेशन की हद में अर्श हुंडाई शो रूम में गया। यहां उसने वाचमैन से कड़े तेवर में बात करते हुए अंदर आया और बीना वख्त गंवाए शो रूम से लैपटॉप लेकर चलता बना। हां जाते-जाते उसने वाचमैन को यह कहा की लैपटॉप की जांच करनी है। इसकी जानकारी शो रूम के मालिक को लगी तो उसने वडाला टी टी पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराय। चूंकि इस लैप टॉप में शो रूम का महत्वपूर्ण डाटा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वडाला टीटी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। हालांकि फेस मास्क होने के कारण मामला पेचीदा था। इसके बावजूद यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शैलेश पासलवार के मार्ग दर्शन में पुलिस उप निरीक्षक दीपाली परदेशी ने शो रूम के सभी सीसी टीवी को खंघालना शुरू किया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने एक स्केच बनवाया। करीब दो तीन दिनों की मशवकत के बाद पीएसआई परदेशी व उनकी टीम आरोपी को पकड़ने में सफल हुई। पुलिसिया पुछताछ में आरोपी धनंजय रविंद्र सिंह (28) ने अपने गुनाह कबुल लिया। साथ ही उसने चेंबूर से गायब किया गया लैपटॉप की जानकारी भी दी। आरोपी को तलाश करने में पीएसआई दीपाली के अलावा सिपाही रवि लोहार, संदीप जाधव, नितिन चोपड़े, निलेश कांबले, अक्षय मांदले और उद्धव राख ने अहम भूमिका निभाई। आगे की जांच पीएसआई दीपाली कर रहीं हैं।
671 total views, 1 views today