ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बोकारो तथा बेरमो के वैसे मतदाता जो बोकारो के सुविधा केंद्रों पर प्रपत्र 12 के आलोक में मतदान नहीं कर पाए, वैसे मतदान कर्मियों के अनुरोध पर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के सुविधा केंद्र पर मतदान कार्य कराया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो से दो महिला मतदान पदाधिकारी, कोऑर्डिनेटर एवं डीएमटी श्रवण कुमार झा के नेतृत्व में पहुंचकर अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में मतदान केंद्र स्थापित कर डाक मत के द्वारा मतदान कराया गया। इस अवसर पर सत्यापन पदाधिकारी सह सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार की अगुवाई में मतदान कार्य कराया गया।
बताया जाता है कि मतदान कर्मियों की टीम में रूंकी सिन्हा, नमिता कुमारी, पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रियंका कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रासु कुमारी, श्वेता निशा, इशरत परवीन, रेखा कुमारी ने भी सहयोग दिया।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने बताया की रांची, गिरिडीह, धनबाद, राजमहल, दुमका, गोड्डा जिला के मतदाताओं द्वारा डाक मत द्वारा मतदान दिया गया। जिसमें कुल 151 मतदाताओं ने अपने मत को डाक मत के द्वारा मतदान किया।
234 total views, 2 views today