पटेढी बेलसर में कुल 64 और महनार में कुल 61.46 प्रतिशत वोट पड़ा
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 8 दिसंबर को संपन्न चुनाव में वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में पटेढी बेलसर और महनार में वोट डाले गए। पतेढी बेलसर में जहां कुल 64 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले, वहीं महनार में मतदान प्रतिशत उससे काफी कम रहा।
जानकारी के अनुसार संध्या तीन बजे तक मतदान शांतिपूर्ण रहा। मालूम हो कि वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह मतदान केंद्रों पर पहुंचकर औचक उपस्थिति भी दर्ज करा रही थी। साथ में मतदाताओं को जागरूक भी करती दिखी।
दोनों प्रखंडों में महिलाओं ने पुरुषों से आगे बढ़कर मतदान प्रतिशत में बाजी मारी। एक तरफ जहां पटेढी बेलसर में कुल 68 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले, वहीं माहनार में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत मात्र 66.92 प्रतिशत ही रहा। पटेढी बेलसर में कुल मतदान केंद्र (Polling Booth) जहां 124 था, वहीं महनार क्षेत्र में केंद्रों की संख्या कुल 183 था।
325 total views, 1 views today