बोकारो जिले के कथारा व् आसपास मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां विधानसभा क्षेत्र के कथारा व् आसपास 25 मई को संपन्न मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

जानकारी के अनुसार बेरमो प्रखंड के कथारा व जारंगडीह, गोमियां प्रखंड के असनापानी, कथारा वस्ती, महली बांध आदि बूथों में सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

बताया जाता है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के कथारा व आसपास के सभी बूथों में महिला, पुरुष, युवक युवतियों ने ईवीएम का बटन दबाकर शांतिपूर्वक मतदान किया। सभी बूथ में पुलिस पदाधिकारी तैनात थे और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी बूथ में बूथ लेवल ऑफिसर, पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी सजग दिखे। हर एक बूथ पर दिव्यांग को व्हील चेयर की व्यवस्था किया गया था।

Oplus_131072

साथ ही प्रत्येक बूथ पर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गयी थी। पीने का पानी की व्यवस्था हर एक बूथ पर किया गया। बताया जाता है कि जारंगडीह के बूथ नंबर 39 मे 872 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 434 महिला एवं 338 पुरुष ने मतदान किया। यहां कुल 68 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

बूथ नंबर 35 मे 450 में 220महिला, 230 पुरुष कुल 53प्रतिशत, बूथ नंबर 36 मे 430 में 209 महिला, 221 पुरुष, बूथ नंबर 34 मे महिला पुरुष 518, बूथ नंबर 41 मे 492 जिसमें 230 महिला, 262 पुरुष यानि 63 प्रतिशत, बूथ नंबर 40 में 654 में 280 महिला 374 पुरुष यानि 56 प्रतिशत, बूथ नंबर 38 में 534 में महिला 256, पुरुष 278, बूथ नंबर 37 मे 560 में महिला 259, पुरुष 301 यानि 46.39, कथारा ऑफिसर क्लब बूथ नंबर 28 में 496 में महिला 227, आदि।

पुरुष 273 यानि 40.85 प्रतिशत, बोड़िया उत्तरी के बूथ नंबर 29 में 598 व् 30 मे 754, जिसमें महिला 403 पुरुष 346 यानि 63.9 प्रतिशत, बूथ नंबर 31 मे 633 में महिला 308, पुरुष 325, यानि 48.72 प्रतिशत, कथारा हाई स्कूल के बूथ नंबर 33 मे 730 में महिला 324, पुरुष 406 यानि 53.01 प्रतिशत, बूथ नंबर 32 मे महिला पुरुष 614 यानि 56 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।

वही गोमियां प्रखंड के हद में मदर टेरेसा स्कूल कथारा दो नंबर में बूथ नम्बर 122 में 374, बूथ नंबर 123 में 380, बूथ नंबर 124 में 352 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *