एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कोषांग द्वारा 12 नवंबर की संध्या बोकारो मॉल स्थित विभिन्न दुकानों यथा रिलायंस ट्रेड्स, अरविंद, वी टू सहित स्टाइल बाजार में आने वाले मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने की अपील की गयी।
वहीं, बोकारो के सेक्टर 12 स्थित दुंडीबाग बाजार में दुकानदारों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें आमजनों को आगामी 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार का इस्तेमाल करने का अपील किया गया।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा सब्जी दुकानदारों, बर्तन दुकानदारों, कपड़ा दुकानदारों, हार्डवेयर दुकानदारों सहित विभिन्न दुकानदारों को थैला, स्टीकर, आमंत्रण पत्र दिया गया। साथ हीं आगामी 20 नवंबर को मतदान करने को कहा गया।
128 total views, 1 views today