जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अपील पर मतदान केंद्रों पर जुटी भीड़
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के निर्देशानुसार 4 मार्च को शुरू किए गए सोशल मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter को सफल बनाने में बोकारो जिले के मतदाताओं के बीच भारी उत्साह दिखा।
बीते दिनों बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव की अपील पर 4 मार्च को सुबह से ही जिले के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। सभी मतदाता अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम जांच कर/संतुष्ट होने पर मतदाता सूची के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते दिखे। वहीं, जिनके नाम में संशोधन की आवश्यकता थी या नाम जोड़ना था। उन्होंने संबंधित प्रपत्र को मौके पर ही भरकर बीएलओ को जमा किया।
जानकारी के अनुसार कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन एप्प या वोटर्स सर्विस पोर्टल पर भी जाकर मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन किया। सभी ने सेल्फी लेकर टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया।
डीईओ सह डीसी के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर ससमय बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) पर्याप्त संख्या में फार्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 लेकर उपस्थित थे। सभी क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ/सीओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को जरूरी निर्देश दिया।
132 total views, 1 views today