एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने भारी मतों से विजयी बनाने की अपील नगर परिषद क्षेत्र के भेरोखरा में मतदाताओं से करते हुए कहा कि यह जीत हमारी नहीं ताजपुर की होगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम पीड़ित एवं परेशान जनता की सेवा में अनवरत लगी रहेगी।
क्षेत्र में भ्रमण के क्रम में उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद यहाँ के जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहना, उनकी समस्या सुनना, समाधान कराना मुनासिब नहीं समझते। जनता के जरूरी कार्यों को कराने के बजाय वे अपना निजी विकास में अनैतिक तरीके से लगे रहते है। यही कारण है कि ताजपुर समस्याओं के मकड़जाल में फंसा है।
महिला नेत्री ने कहा कि हमारी टीम को समस्या, उसका समाधान, आवेदन लिखने, अधिकारी से वार्ता करने, संघर्ष के तरीके अख्तियार करने की जानकारी है। जनता हमें जीताकर अध्यक्ष पद पर विराजमान करें।
मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूँगा। यह हम कोरा आश्वासन नहीं, बल्कि विश्वास दिलाते हैं। मौके पर मोहम्मद मुन्ना, भाकपा माले नेता कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भुखलू साह, मो. एजाज, बासुदेव राय, संजीव राय आदि मौजूद थे।
156 total views, 2 views today