विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गोमियां बीडीओ एवं सीओ द्वारा प्रखंड कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया। सभी ने पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए प्रतिज्ञा ली।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कपील कुमार एवं अंचल अधिकारी (सीओ) संदीप अनुराग टोपनो मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित दोनों पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड सह अंचल कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी गई। मतदाता प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा अंचल निरीक्षक (सीआई) लाल मोहन प्रसाद, जनसेवक पवन कुमार, अंचल नाजिर सहबाज अशरफ, अजय कुमार, कर्मचारी कैलाश यादव, रोजगार सेवक विनय गुरु, प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, प्रखंड नाजिर योगेंद्र करमाली, आदि।
संतोष कुमार, सोनू कुमार यादव, दीपक कुमार, लेखा लिपिक बच्चु प्रसाद, प्रियंका कुमारी, जनसेवक नरोत्तम कुमार, धनपत कुमार, कनीय अभियंता विक्रम मंडल, जय कुमार पटेल, सरयू कुमार, उपेंद्र प्रसाद इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
179 total views, 2 views today