राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। जेएसएलपीएस महिला समूह की महिलाओ द्वारा 23 फरवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत भवन में चौपाल के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वीप के तहत किया गया।
इस अवसर पर पंचायत भवन में रात्रि चौपाल के जरिए ग्रामीण मतदाताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन फिल्म दिखाकर मत का महत्व बताया गया। साथ हीं सभी को मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। इसके अलावे महिलाओं के बीच रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन कर उन्हे पुरस्कृत व जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में शामिल अरमो पंचायत की मुखिया कथरीना हांसदा एवं पंचायत सचिव दीपक लोहरा ने बताया कि ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार रात्रि चौपाल कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मतदाता भाग लेकर जागरूक हो रहे है।
साथ ही भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष मतदान करने के लिए रहिवासियों को प्रेरित भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की महिला समूह की महिलाएं सहित पंचायत प्रतिनिधि बढ़ चढ़ कर हिसा ले रही है। साथ हीं मतदाताओ को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रहे है।
बोकारो थर्मल सेंट्रल मार्केट मुख्य सड़क से हुई बाइक की चोरी
एक अन्य जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित डीवीसी सेंट्रल मार्केट के समीप खड़ी हीरो होंडा बाइक 23 फरवरी की रात्रि चोरी हो गई। घटना रात्रि लगभग आठ बजे उस वक्त घटी जब बाइक मालिक जकपाल सिंह सेंट्रल मार्केट भगत सिंह चौक में अपनी हीरो स्पलेंडर बाइक खड़ी कर मार्केट सामान खरीदने गया था। सामान लेकर वापस लौटने पर बाइक गायब पाया।
घटना की सूचना जीएम कॉलोनी निवासी बाइक मालिक जकपाल सिंह ने बोकारो थर्मल पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच व चोरी गये बाइक को बरामद करने का प्रयास कर रही है। बता दे कि, बोकारो थर्मल में इन दिनों बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई है, जिससे क्षेत्र के बाइक मालिक परेशान है।
141 total views, 1 views today