प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के जिप संख्या 14 में अधीनस्थ आठ पंचायत क्षेत्र पड़ते हैं। यहां पर जिप के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
वर्तमान ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर प्रत्याशियों द्वारा उनसे मिलने, बात करने, बुजुर्गो के पांव छूने जैसी गतिविधियों को देख मतदाता खुद हैरत में है, कि आखिरकार किसे अपना मत वे दें।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के राजाटांड़, पिपराटोला, कर्मकार टोला, जोरियाधार, नहरपार, अंगवाली दक्षिणी के मधुपुर, नावाडीह, बारकेंदुआ, बेहरागोड़ा, पिछरी दक्षिणी के खेडहो, छपरडीह, चलकरी दक्षिणी के झुंझकों, कानीडीह, आदि।
बारुगोड़ा, बड़कीटांड़, ढांगा महुआ आदि अनेकों टोले, मुहल्ले के मतदाताओं से बातचीत में पता चला कि जिप के चारों प्रत्याशियों की तूफानी दौरे देख निर्णय में जुटे हैं कि अंततः मतदान किसके पक्ष में किया जाय।
296 total views, 1 views today