28, 29 नवंबर तथा 5 और 6 दिसंबर को चलाया जाएगा विशेष अभियान तथा 16 नवंबर को प्रकाशित होगी पहली सूची
एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। रांची जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष कार्यक्रम आयोजन को लेकर 11 नवंबर को बैठक का आयोजन किया गया।अध्यक्षता जिला उपायुक्त ने की। आयोजित बैठक में आगामी एक जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि मानकर तैयार की जानेवाली मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में ज़रूरी निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि, नई मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से आगामी 28 नवंबर और 29 नवंबर तथा 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को पूरे रांची जिला में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन सभी दिनों को रांची जिला के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे।
अगर कोई भी योग्य मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना चाहता है तो वो अपने जरूरी दस्तावेज लेकर वहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा ऐसे वोटर जिनके नाम/पता इत्यादि में पिछले लिस्ट में कोई त्रुटी हो तो वो भी ठीक करवा सकते हैं। नवंबर और दिसंबर महीने के 2 -2 दिन विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
विशेष अभियान के अतिरिक्त 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने तथा स्थानान्तरित करने हेतु दावा आपत्ति दिए जाने की अवधि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। इस दौरान कोई भी आम नागरिक https://voterportal.eci.gov.in nvsp.in पोर्टल के जरिए भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकता है।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिया गया कि, मतदाताओं की सुविधा हेतु पूरे जिला में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष कार्यक्रम चलाया जाना है। सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहने चाहिए। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग एवं सरकार द्वारा जारी कोविड19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन भी सुनिश्चित करेंगे। मतदान केन्द्र पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
288 total views, 1 views today