सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर जिला के सभी बूथों पर कोविड – 19 के परिपेक्ष्य में मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन हर हाल में सुनिश्चित हो। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर (October) को कोविड-19 कोषांग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी संबंधित सेल के पदाधिकारियों को दिया गया।
जिले में सभी 4694 बूथों को मतदान के एक दिन पूर्व सेनिटाइज कराया जाएगा। कुल 2138 लोकेशनो पर जहाँ अधिक मतदान केन्द्र है वहाँ अधिक टीमें लगाई जाएंगी। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी से किसान सलाहकारों की सूची मांगी गई है ताकि सैनिटाइजेशन के कार्य में उनका सहयोग लिया जा सके। इस कार्य में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों का भी अहम रोल होगा। वे अपने स्तर से इसका अनुश्रवण करेंगे।
इसके अलावा मतदान बाद कोविड-19 से संबंधित मास्क, ग्लब्स, पीपी किट का वेस्ट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी उनकी ही देख रेख में होगी। कुल 353 सेक्टरों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी अपने सेक्टर के अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर सेनिटाइजेशन को लेकर अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे। मतदान के दिन सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन कराने एवं थर्मल स्कैनिंग के लिये आशा कार्यकर्ताओ की प्रतिनियुक्ति भी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। इसके लिये उनका प्रशिक्षण भी उनके द्वारा संपन्न कराया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर डस्टबिन उपलब्ध होगा। नगर निगम क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी नगर निगम के पदाधिकारियों और नगर पंचायत से संबंधित पदाधिकारियों की होगी।
बैठक में इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में जिन मैदानों पर सभाएं की जाएंगी वहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। इसके लिए सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य में सेक्टर स्तर पर सेक्टर पदाधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर निर्वाची अधिकारी भी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश को धरातल पर उतारने के मद्देनजर स्वास्थ विभाग को एवं संबंधित कोषांगों को निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि सभी बूथों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। सभी निर्वाचकों का थर्मल स्कैन होगा। स्कैनिंग के क्रम में प्रथम बार में यदि तापमान शो करता है तो उनकी स्कैनिंग दोबारा की जाएगी। पुनःउनका तापमान सामान्य से अधिक रीड होता है तो मतदान के अंतिम घंटे उन्हें मत देने का मौका मिलेगा। निर्वाचकों को एक ग्लव्स भी दिए जाएगा। मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे जहां बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहेंगी। निर्वाचकों के हाथों को भी सेनिटाइज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसलिए मतदाता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
233 total views, 1 views today