प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विभागीय निर्देशानुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उतरी में 27 अक्तूबर को मतदाता जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पंचायत क्षेत्र के सात बूथों के बीएलओ द्वारा मुहल्ले में तथा उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में बीएलओ अनिता देवी, उषा देवी, शकीला खातून आदि मुहल्ले में तथा पिंकी देवी, मेनका देवी द्वारा विद्यालय में अभियान चलाया।
इस अवसर पर उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत सचिव बरूण ठाकुर, राजेश गुप्ता सहित एचएम राधेकृष्ण रजवार, शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, भोला राज, शिवकुमार चटर्जी, अजीत रविदास, रॉकी कमार, अजय जयसवाल, अमर मिश्रा, छोटन नायक आदि कई ग्रामीण रहिवासी अभियान में शामिल हुए।
141 total views, 1 views today