ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरूआत 9 नवंबर से किया गया। इसकी जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बोकारो जिला के तेनुघाट मे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छात्राओ एवं तेनुघाट ग्राम पंचायत के मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत सचिव घलतु प्रमाणिक, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, आगनबाड़ी सेविका, बैजनाथ यादव, मुन्ना श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।
यहां उपस्थित सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। खासकर 18 वर्ष के उम्र के रहिवासियों को मतदान पहचान पत्र अनिवार्य रूप से बनाने पर जोर दिया गया। रैली में वोटर लिस्ट में नाम लिखवाए, वोटर कार्ड सभी बनवाए का नारा छात्राओं ने लगाई।
328 total views, 2 views today