रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार के अंचलाधिकारी (सीओ) सुरेश कुमार सिन्हा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार के नेतृत्व में 12 अप्रैल को खैराचातर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में बड़ी संख्या में मध्य विद्यालय खैराचातर के छात्रों ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि, शत प्रतिशत मतदान हो इसीलिए रैली के माध्यम से क्षेत्र में अभियान चलाया गया। रैली के माध्यम से मतदाताओं से अपील किया गया कि पहले मतदान करें उसके बाद हीं कोई काम करे। एक भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए प्रखंड के अधिकारी हमेशा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर रहिवासियों को जागरूक किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान में उपरोक्त के अलावा क्षेत्र के मुखिया विजय कुमार जयसवाल, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका रैली में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि ग्रुप उन बूथ में किया जाता है जहां मतदान प्रतिशत की कमी होती है। कमी को पूरा करने के लिए रहिवासियों को जागरूक किया जा रहा है।
65 total views, 1 views today