एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिले में जगह जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके तहत जगह जगह मतदाता जागरूकता रैली, बैठक तथा नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं के आगामी 20 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में मतदाता जागरूकता को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बोड़िया दक्षिणी पंचायत में मतदाता जाग़रुकता रैली निकाला गया। नेतृत्व बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरुलता देवी कर रही थी।
बताया जाता है कि मतदाता जागरूकता रैली बोड़िया दक्षिणी पंचायत के कथारा एक नंबर कॉलोनी से निकलकर ऑफिस कॉलोनी (छपरा महल्ला), कथारा मोड़ होते बैनर पट्टीका के साथ शिव मंदिर के समीप बाजार टांड़ तक गयी तथा वहां से पुनः कथारा एक नंबर कॉलोनी मुखिया आवास पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली में मुखिया तरुलता देवी सहित पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, सेविका, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा तथा ग्रामीण रहिवासियों ने भाग लिया।
138 total views, 1 views today