एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 11 मई को मतदाता जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि गिरिडीह संसदीय सीट को लेकर आगामी 25 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चे मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में 11 मई को विद्यालय परिसर में निर्वाचन साक्षरता क्लब के बाल सदस्यों ने एक तथ्यपरक एकांकी का मंचन किया, जिसमे पोलिंग बूथ (मतदान केंद्र) के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के बच्चों ने जन साधारण से मतदान करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम की पटकथा, निर्देशन एवं प्रस्तुति की रुपरेखा शिक्षक सतीष सिंह ने तैयार किया था।
साथ ही साथ, यहां के बच्चों ने अपने-अपने मोहल्ले में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और निरंतर प्रयास कर रहे है। इन कार्यक्रमो का संचालन डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है।
जिसमे क्लब के सदस्यों के अलावे शिक्षक एस के शर्मा, प्रभात कुमार सहाय, डॉ शिवेन्दु कुमार, डॉ एस बी नारायण, डी. दत्ता, पी. एन. दास, एस के पांडेय, पंकज सिंह यादव, अनिल कुमार, वी के तिवारी, रोहित सिन्हा, कृति कुमारी, रिम्मी कुमारी, पिंकी मल्लिक, शिवम सिंह, कार्यालय कर्मी एससी शुक्ला, बुल्लू प्रधान, संजय कुमार पटवा, आशीष कुमार पांडेय, मनीष राणा आदि का सहयोग रहा। प्राचार्य ने बच्चों एवं शिक्षकों के इस पहल को सराहा और उनकी प्रशंसा की।
112 total views, 1 views today