एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बोकारो जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 7 अप्रैल को शहरी मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर बोकारो जिला के हद में चास नगर निगम क्षेत्र के चीरा चास स्थित वैष्णवी कंपलैक्स (आरडब्ल्यूएस) में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर स्वीप कोषांग की सहयोगी पदाधिकारी-सह-सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी ने विभिन्न सोसाइटी एवं अपार्टमेंट के बुजुर्ग, युवा एवं महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया। साथ हीं उन्होंने आगामी 25 मई को सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
इस दौरान उपस्थित मतदाताओं के बीच मतदाता शपथ एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप की भी जानकारी दी गई। साथ ही छूटे हुए मतदाताओं को फार्म छह भरने को कहा गया। मौके पर मेघनाथ चौधरी, संतोष कुमार चौरसिया, प्रशांत कुमार, सुषमा बाला उरांव, संतोष कुमार, राहुल कुमार, शंकर सिन्हा समेत दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today