निगम क्षेत्र में श्रमिकों ने निकाली प्रभात फेरी व् क्विज प्रतियोगिता आयोजित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस (मजदूर दिवस) के पूर्व 30 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में चास नगर निगम कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में निगम कर्मी व् श्रमिकगण शामिल हुए।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता चास के अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, एलआरडीसी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, प्रभारी पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पर अपर नगर आयुक्त भुवानिया ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व सामने हैं। आगामी 25 मई को बोकारो जिले में मतदान होना है। उन्होंने कहा कि अबतक शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने श्रमिकों को मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र के मजबूती को लेकर मतदान करने की महत्ता को बताया। साथ हीं आगामी 25 मई को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रख मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया।
वक्ताओं ने शहरवासियों से बिना डर और भय के लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर सभी श्रमिकों को मतदान करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
इस दौरान वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में श्रमिकों द्वारा मतदाता जागरूकता प्रभारी फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी चास नगर निगम क्षेत्र से शुरू होकर आइटीआइ मोड़ जाकर समाप्त हुई। निगम कार्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता, कुर्सी खेल, रंगोली आदि का आयोजन विद्यालय के बच्चों के बीच किया गया। वहीं, सेल्फी प्वाइंट पर रहिवासियों द्वारा फोटो खिंचवाई गयी।
मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश कुमार, सहायक अपर नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
76 total views, 1 views today