एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आगामी 25 मई को आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप के तहत बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा 21 मई को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
फुसरो के मेघदूत मार्केट में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीसीएल के सीएसआर पदाधिकारी, फुसरो के व्यवसायी, महिला, पुरुष सहित दर्जनाधिक रहिवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया, साथ हीं उन्हें मतदान के महत्व को बताया गया। फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने कहा कि अपने मत का प्रयोग सभी को करना चाहिए। यहां उपस्थित रहिवासियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मौके पर मुख्य रुप से नगर परिषद कर्मी राजीव रंजन, शंकर कुमार, काजल कुमार, मनीषा कुजूर, रवि कुमार, आकाश मिश्रा, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर. उनेश, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह, सुशांत राईका, भरत वर्मा सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
181 total views, 1 views today