गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर पुरे जिले में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते 31 मार्च को वैशाली जिला के हद में बिदुपुर प्रखंड के तमाम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु घर-घर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर एवं सेक्टर पदाधिकारियों ने गृह भ्रमण कर सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। वहीं हाजीपुर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रो के क्षेत्र में सेक्टर पदाधिकारी ने गृह भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया।
बताया जाता है कि नेहरू युवा केंद्र वैशाली के स्वयंसेवकों द्वारा वैशाली एवं पटेरी बेलसर प्रखंड क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं गोरौल प्रखंड क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई। बुनियाद केंद्र बिदुपुर, महनार एवं पातेपुर के कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
बताया जाता है कि आईसीडीएस के जंदाहा परियोजना अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी सेविकाओ एवं महिला पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को जागरुक कर मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। आंगनबाड़ी सेविकाओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आसपास के रहिवासियों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।
217 total views, 1 views today