लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर आयोजित प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने लिया हिस्सा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम चास परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान के महत्व को केंद्र में रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आश्रम में रह रहे बुर्जुग जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं (जो चलने फिरने में असमर्थ है) के लिए होम वोटिंग एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी।
मौके पर चास नगर निगम के अधिकारियों ने भी प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी दी। मतदान के महत्व पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा किया। इससे पूर्व, चास नगर निगम द्वारा यहां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां बुजुर्गों को स्वास्थ्य – परामर्श दिया गया।
49 total views, 1 views today