गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (डीएम) वैशाली यशपाल मीणा ने 28 फरवरी को हाजीपुर समाहरणालय में बैठक की।
डीएम ने लोकसभा आम चुनाव के स्वीप कोषांग की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता अभियान का प्रतिदिन का कार्यक्रम तय करते हुए 29 फरवरी से पूरे जिला के कोने-कोने में इसकी शुरुआत की जाए। इस अभियान में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी को लगाया जाएगा।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 29 फरवरी से जिला के सभी 2286 स्कूलों में विशेष चेतना कैंप आयोजित की जाए। बाल संसद की गतिविधियों में लोकतंत्र में मतदान की भूमिका को बताया जाए। उन्होंने कहा कि जगह जगह मतदाता जागरूकता के बैनर आदि लगाई जाए।
बैठक में डीएम मीणा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को निर्देश दिया गया कि वे कल से वार्ड वाइज बैठक कर जागरूकता अभियान चलाएं। सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे पहली बार मतदाता बने युवाओं को भी फोकस में रखें। सभी को एसएमएस तथा कॉल कर जागरूक बनाएं।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पूरे महीना की गतिविधियों का कार्यक्रम बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पिछले चुनाव में जिस बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उसे चिन्हित करते हुए हरेक बूथ के साथ एक-एक पदाधिकारी को टैग करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाई जाए।
उन्होंने ट्री ऑफ डेमोक्रेसी तथा वॉल ऑफ डेमोक्रेसी का कॉन्सेप्ट देते हुए कहा कि हर पंचायत के सबसे पुरातन पेड़ के नीचे बैठक की जाए। साथ हीं पंचायत के सबसे पुरानी दीवार पर पेंटिंग कराई जाए।
229 total views, 1 views today