एस. पी. सक्सेना/बोकारो। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बोकारो -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा 12 नवंबर को इंडियन बॉटलिंग प्लांट बोकारो स्टील सिटी में वोटर अवेयरनेस फ़ोरम्स (VAF- Voter Awareness Forums) कार्यक्रम अभियान चलाया गया।
इसके तहत इंडियन बॉटलिंग प्लांट के कर्मियों व अधिकारियों को निर्वाचन से सम्बंधित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त का पुनरीक्षण की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर एसडीओ शेखावत ने मतदान में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित हो इसके लिए बीते 9 नवंबर से आगामी 8 दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
इसमें एक अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। यदि उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं भी हुई हो, तो भी आवेदन कर सकता है।
वहीं इस विशेष अभियान दिवस के तहत 12 नवंबर को 36-बोकारो निर्वाचन क्षेत्र के 136, 137 एवं 138 होली क्रॉस स्कूल बूथों का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 36 बोकारो -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने औचक निरीक्षण किया।
जहाँ उक्त बूथों पर मतदाता बनने की योग्यताधारी नागरिको से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र-6 के साथ रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ अग्रिम आवेदन लेने हेतु बीएलओ उपस्थित थी।
287 total views, 1 views today