डीसी, एसपी ने मतदान दिवस पर रहिवासियों से मतदान करने का किया अपील
एस. पी. सक्सेना/विजय कुमार साव/बोकारो। लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 25 मई को बोकारो जिला में होनेवाले मतदान के दिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा 3 अप्रैल को जिला के हद में गोमियां प्रखंड के तुलबुल बिरहोर टंडा में मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी शामिल हुए।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव ने बिरहोर टंडा के सभी पुरूष व् महिलाओं के साथ संवाद किया। सभी के पास मतदाता पहचान पत्र है या नहीं इसकी उन्होंने जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने रहिवासियों को बताया कि मतदाता को मतदान केंद्र पर फोटो युक्त पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना होता है।
यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए ईपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज को मान्य किया गया है। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, आदि।
बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद, विधायक, पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) शामिल है।
पदाधिकारियों द्वारा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन आगामी 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी ने रहिवासियों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की बात कही।
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, डीटीओ वंदना शेजवलकर, जिला सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, बेरमो एसडीपीओ वी. एन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,आदि।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार, गोमियां बीडीओ, सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
504 total views, 1 views today