प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 31 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मतदाता जागरूकता रथ चलाया गया।
चाहे जो मजबूरी है पर मतदान जरुरी है अभियान के तहत एडीआर/बिहार इलेक्शन वॉच एवं सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट /अभिनव फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रथ रम्भा चौक कन्हौली से निकल कर मुज़फ्फरपुर नगर विधान सभा के कन्हौली बीएमपी, बोचहां विधानसभा के रोहुआ, मुशहरी, नरौली, सकरा विधानसभा के दरधा, महमदपुर, पिलखी, गायघाट विधानसभा के मैंठी, गायघाट, बेनीबाद होते हुए औराई विधान सभा के बर्री, गंगेया, चामुंडा स्थान, राम नगर, भुसरा, मझौली, जीरोमाइल, अखराघाट होते हुए पुनः कन्हौली आ गया। रथ पर सवार सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अनिल कुमार अनल, अभिनव फाउंडेशन के अरुण कुमार, रिंकू सिंह एवं संजय कुमार सिंह ने लोगों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित पर्चा पोस्टर बांटते हुए मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया।
प्रहरी संवाददाता/
200 total views, 3 views today