गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में बीते 20 मई को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। आगामी 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र में होनेवाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रयास तेज कर दिया गया है।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर संसदीय क्षेत्र और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आम मतदाता की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा और जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी काफी प्रयासरत रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के वनिस्पत हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कुछ बढ़ी है। वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वैशाली विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने और चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसको लेकर काफी प्रयास किए है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 22 मई को आईसीडीएस के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा वैशाली प्रखंड के कई गांव घरारा उतरी पट्टी, बौना पोखर, नूनफर वैशाली में घूम घूम कर मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
204 total views, 1 views today