गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 30 मार्च को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित नगर परिषद द्वारा कौनहारा घाट के समीप मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद के कर्मियों एवं आम जनों ने भाग लिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, जहां उपस्थित आम जनों ने अपनी सेल्फी लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में वैशाली जिला के हद में बिदुपुर, चेहराकला, देसरी, गोरौल, जंदाहा, लालगंज, महनार, महुआ, पटेढ़ी बेलसर एवं वैशाली प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया।
मालूम हो कि वैशाली जिला में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान 30 मार्च को दूसरे माह में प्रवेश कर गया। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में सरकारी संस्थाओं में लगे सेल्फी प्वाइंट रहिवासियों में खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आम जनता वेहिचक सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
311 total views, 1 views today