समाज व शासन की स्थापना के लिए बिना भेदभाव मतदान आवश्यक-मुखिया
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। किरीबुरु कलस्टर महिला समूह की महिलाओं ने किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जागरूकता रैली सह कैंडल मार्च का आयोजन किया।
यह मतदाता रैली मुर्गापाडा़ स्थित महिला समूह कार्यालय प्रांगण से करुवा हाटिंग, आरसी सिंह हाटिंग, बैंकमैड़, चर्च हाटिंग, सिविल आफिस, नेताजी चौक, मंदिर तालाब, थाना रोड आदि होते अम्बेडकर चौक, बैंक मोड़ तक पहुंचा।
अम्बेडकर चौक पर पहुंचकर सभी महिलाओं ने कैंडल जलाकर शहर के तमाम रहिवासियों को हर हाल में अपने-अपने बूथों पर जाकर आगामी 13 मई को हर हाल में स्वंय एवं आसपास के पड़ोसी मतदाताओं को भी ले जाकर मतदान कराने की अपील किया।
इस संदर्भ में किरीबुरु मुखिया पार्वती किरों ने कहा कि समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।
इस अभियान में कनक मिश्रा, यशोदा गुप्ता, प्रतिमा सिंह, कुलदीप कौर, रीना दास, नेहा हेम्ब्रम, बिलायाची पूर्ति, निशा सांडिल, निलिमा पूर्ति, गीता लागुरी, अंजू देवी, विभा मिश्रा, ग्रेश बोदरा आदि दर्जनों महिलाएं शामिल थी।
171 total views, 1 views today