ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में उलगड्डा स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 16 मई को छात्रों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम चला कर छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत छात्रों यह बताया गया कि उन्हें अपने माता-पिता, अभिभावक एवं आस पड़ोस के सभी अभिभावकों को मतदान के दिन घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक ले जाने एवं जाने के लिए प्रेरित करना होगा, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो तथा मत का प्रतिशत बढ़े।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के वर्ग सात के ऊपर से सभी वर्ग के छात्राओं के बीच चित्रकला के माध्यम से इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने के लिए एक से बढ़कर एक संदेश चित्र बनाकर मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी शिक्षक, शिक्षिका तथा बच्चों ने शपथ लिया कि वे अपने आसपास के घरों में जाकर आगामी चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्राचार्या आशा कुमारी, शिक्षक गोविंद कुमार, मिथुन कुमार, समीर नायक, दीपक ठाकुर, शिक्षिका अनुपमा सिन्हा, तनुजा कुमारी, अन्नू कुमारी, शालिनी कुमारी, अनीता कुमारी, सोनाली कुमारी, रिसीका कुमारी इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।
86 total views, 1 views today