एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जनमुद्दों पर हमेशा संघर्षशील रहने वाली समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 29 सितंबर को अपने समर्थकों के साथ बाजार क्षेत्र के डाकबंगला, मिडिल स्कूल के पीछे स्थित मुहल्ला में अपने समर्थकों के साथ घर- घर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बैलट के नमूने भी मतदाताओं के बीच बांटे गये।
मतदाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को गति देने के साथ ही अमन- चैन, भाईचारा और गंगा- जमुना तहजीब के लिए मतदाता 10 अक्टूबर को उन्हें वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने याचक दृष्टि से कहा कि मुझे आधिकार संपन्न बनाकर और मजबूती से जनसेवा करने का मौका दें।
मौके पर मालती देवी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, मो. एजाज, आसिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर महतो, मो. कयूम आदि मौजूद थे।
मौके पर महिला नेत्री बंदना ने कहा कि ताजपुर, भेरोखरा, कस्बे आहर, रहीमाबाद, हरिशंकरपुर बधौनी पंचायत को मिलाकर ताजपुर नगर परिषद बना है। अधिकतर ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया है। होल्डिंग, बिजली, कूड़ा उठाव, सफाई से लेकर अन्य कई प्रकार के टैक्स नगरवासियों पर लादा जाएगा।
विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को अफसरशाही के चंगुल से निकालकर लागू करना भी चुनौती भरा कार्य होगा। जब विस एवं लोस में सदस्यों को संघर्ष करना पड़ता है तो नप में भी संघर्ष करना होगा। अध्यक्ष पद पर संघर्षशील उम्मीदवार बंदना कुमारी यहां से खड़ी है।
महिला नेत्री समर्थकों ने कहा कि स्थिति बहुत अच्छी है। आप अपने मत के अलावे संपर्क कर, फोन कर अपने ईष्ट- मित्रों, सगे- संबंधियों को बंदना कुमारी के पक्ष में वोट कराने के अभियान में शामिल हों।
163 total views, 1 views today