एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद प्रमुख उम्मीदवार बंदना कुमारी ने ताजपुर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न खूबसूरत शहर बनाने को लेकर अपने लिए वोट मांगा।
उन्होंने 28 सितंबर को ताजपुर नप क्षेत्र के आहर में जनसंपर्क के दौरान कहा कि वे क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, नाला, शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि जनमुद्दों पर दिन-रात सक्रिय रही हैं। ताजपुर शहर को विकसित बनाने के रोडमैप पर लगातार अपने टीम के साथ कार्य कर रही है।
ताजपुर से लेकर समस्तीपुर, पटना तक की उन्हें पुरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फंड इकट्ठा कर विकास कार्य को तेजी लाने की उनमें क्षमता है। इसलिए यहां के मतदाता उन्हें वोट देकर जरूर विजयी बनाएंगे।
नगर परिषद क्षेत्र के आहर में जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए नगर परिषद मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा कि यहां की जनता उनके संघर्षो की गवाह रही है। इसलिए उनकी जीत पक्की है।
मौके पर अनीता देवी, संजीव राय, बासुदेव राय, मो. एजाज, मुंशीलाल राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today