कामन सर्विस सेंटर दिवस पर उपायुक्त ने सौंपा पत्र
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) दिवस पर 16 जुलाई को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में सीएससी द्वारा बेहतर कार्य करने वाले वीलेज लेवल इंटरपेनरशीप (वीएलई) को प्रशस्ति पत्र सौंपा।
प्रशस्ति पत्र पर सीएससी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) का हस्ताक्षर था। इस अवसर पर सीएससी एकेडमी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वीएलई संजीव कुमार, एनपीएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुरेंद्र शर्मा, सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महेंद्र महतो, जनरल इंशुरेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनोज कुमार महतो, इंशुरेंस रिन्यूअल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकाश कुमार को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।
मौके पर जिला सूचना पदाधिकारी धनंजय कुमार, ईडीएम शैलेंद्र मिश्रा, सीएससी मैनेजर बोकारो विनय कुमार एवं पिंटू पांडेय उपस्थित थे।
305 total views, 1 views today