प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। सबकी योजना सबका विकास, पंचायती राज विभाग के इस संकल्प को लेकर 5 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सिफ्टेड वीएलईओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण प्रखंड के सभागार में दो दिन तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार सीएससी एवं डिजिग्राम के द्वारा नियुक्त पंचायती राज कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला पर्यवेक्षक रोमी सिंह ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के विभिन्न पहलुओं पर वीएलईएस को जानकारी दी जा रही है।
22 total views, 22 views today