एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल (Swami vivekanand school) में 12 जनवरी को विद्यालय की स्थापना एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल् की स्थापना दिवस सह स्वामी जी की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह ने स्वामी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूप अगरबत्ती से पूजा अर्चना किया। मौके पर प्रधानध्यापक सिंह ने उपस्थित शिक्षकों और छात्र छात्राओं को स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी एक युग पुरुष और राष्ट्र के पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने विश्व के मानस पटल पर देश की गरिमा को बढ़ाने मे अहम् भूमिका निभाया। इस अवसर पर वरीय शिक्षक वीरमणि पांडेय, शीला सरकार, युगल किशोर झा, मुक्ता कुमारी, सजेश कुमार, ज्योतिर्मय मंडल, रीता कुमारी सहित दशम वर्ग के छात्र -छात्राओं ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चोंं के बीच मिठाई वितरीत किया गया।
301 total views, 1 views today