प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में चांदो ग्राम स्थित शिव मन्दिर परिसर में 15 अप्रैल को प्रातः विशू सह भोक्ता पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इससे पूर्व बीते 14 अप्रैल को रात जगरना यानि रातभर जागकर पटभोक्तिया, राजभोक्तिया सहित अन्य भोक्तियों द्वारा कई आकर्षक कारनामे दिखाए गये।
इस दौरान स्थानीय श्रद्धालु भी जागकर रात बिताए। पट-भोक्तिया गणेश रजवार, राज-भोक्तिया झुपर सिंह सहित अन्य दर्जनों भोक्तियोंं द्वारा आग के जलते अंगारों पर चलकर उसे पूरी तरह बुझाया गया।
इस दौरान शिव मन्दिर परिसर में मेला सा दृश्य बना रहा। मौके पर पूजा कमिटी के राजेंद्र नायक, रंजीत रजक, जनार्दन भगत, राज कुमार नायक, जटल सिंह, मनोज मंडल सहित अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
280 total views, 1 views today