एनडीए प्रत्याशी की धर्मपत्नी द्वारा गांव टोला का भ्रमण व् सभा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले धनबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने 19 मई बोकारो विधानसभा क्षेत्र के कई गांव टोला का भ्रमण किया। इस अवसर पर महिला नेत्री ने कई इलाकों में सभा भी की।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के आईटीआई मोड़ चास, फोरलेन चौक, एलईडी नवादा कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सूर्य चौक से अंबेडकर नगर स्वामी विवेकानंद रोड होते हुए चेसमैन रोड से कैलाश नगर तक का पद यात्रा किया गया। जहां रहिवासी समर्थकों ने एनडीए प्रत्याशी की पत्नी सावित्री देवी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।साथ भरपूर जन समर्थन देने की बात कही गयी।

एनडीए प्रत्याशी की धर्मपत्नी ने नवादा कॉलोनी, अंबेडकर नगर और कैलाश नगर में सभा के माध्यम से उपस्थित जनों को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन मनोज राय, अध्यक्षता डॉक्टर परिंदा सिंह तथा संचालन बनमांली दत्ता ने किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सावित्री देवी ने कहा कि आपका प्रत्याशी ढुल्लू महतो काम करने वाले नेता है, इसलिए वे लगातार तीन बार से बाघमारा के विधायक हैं। कहा कि उनका काम बोलता है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपके क्षेत्र की जो भी समस्या होगी, चाहे पानी बिजली हो अथवा नाली सड़क सबका समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी को सफल बनाने के लिए अनेक काम किया है। साधारण से साधारण महिलाओं को भी पीएम आवास, शौचालय, स्टार्टअप, श्रमिक योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ देकर नारी शक्ति को और भी मजबूत किया है।

आने वाला वर्ष युवाओं का होगा। महिलाओं का होगा और भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आएगा। यह पीएम मोदी का सपना है। आपके आशीर्वाद से ढुल्लू महतो भी आपकी आवाज को संसद में उठाकर इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एयरपोर्ट आदि का सपना इस क्षेत्र की जनता के लिए साकार होगा।

उन्होंने कहा कि मैं बोकारो की बेटी हूँ। मुझे आप लोग निराश नहीं करेंगे और अपना बहुमूल्य वोट देकर भाजपा को जीता देंगे। डॉ परिंदा सिंह ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि हम राम मंदिर बनाएंगे और मोदी जी ने बनाकर देश की जनता को समर्पित भी कर दिए।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे और उन्होंने हटाकर जम्मू कश्मीर में एक देश एक निशान के तहत लाकर घाटी में शांति स्थापित किया। विपक्षी पार्टिया हरिजन आदिवासी से आरक्षण छीनना चाहती है। इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है, लेकिन जब तक मोदी है ऐसा संभव नहीं है।

इसलिए आप देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा को वोट दे और ढुल्लू महतो को संसद में भेजने का काम करें। बताया जाता है कि अंबेडकर नगर में भी महिलाओं एवं पुरुषों ने सावित्री देवी का स्वागत किया। यहां सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनता द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज राय, देबू पाल, बनमाली दत्ता, प्रो. आईडी उपाध्याय, अमर स्वर्णकार, संजय प्रमाणिक, आकाश प्रमाणिक, जितेंद्र रजक, पुनीता देवी, प्रमिला देवी, अनार देवी, आशा देवी, गायत्री देवी, महालक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, सुकन्या देवी, सरस्वती देवी, वैजयंती देवी, रोशनी देवी, शिवलाल दास, तपन बाउरी, लाखु पाल, दामोदर दत्त, जितेंद्र दत्त, तपन प्रमाणिक, टुनटुन मिश्रा, कंचन प्रमाणिक सहित सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया।
L

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *