भगवान विश्वकर्मा की कृपा से तरक्की और उन्नति-विधायक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान से किया गया।
इस अवसर पर फैक्ट्री, कोलियरी, सब-स्टेशन, ट्रांसपोर्टर ट्रक, बस, गैराज सहित मशीनों, उपकरणों आदि की पूजा की गई। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को करगली वाशरी, करगली सब स्टेशन, ढोरी सब स्टेशन, ढोरी जीएम ऑफिस, जीएम ऑफिस करगली, आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, सर्वेश्वरी ट्रांसपोर्ट कंपनी, बीकेबी ट्रांसपोर्ट सहित सैकड़ों जगह भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।
पूजा के अवसर पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय और बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही बिजनेस में तरक्की और उन्नति मिलती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा से करें, ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो सके।
भगवान विश्वकर्मा पूजा के मौके पर ढोरी जीएम (प्रोडक्शन) मेराज अहमद, पीओ कुमार सौरभ, एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव, भाजपा नेता बिक्रम पांडेय, ट्रांसपोर्टर अरुण कुमार अग्रवाल, विवेक पांडेय उर्फ रिशु पांडेय, मुन्ना ट्रांसपोर्टर, बीकेबी एंड कंपनी व घर्मेंद्र प्रताप सिंह, आदि।
गुड्डू सिंह, उमेश रवानी, मोहम्मद रियाज अंसारी, मीनू अग्रवाल, अनुपम दा, वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय, इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्रमिक नेता आर उनेश, राजन साव, साधु बाउरी, राकेश शर्मा, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, टुनटुन तिवारी, आशुतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today