एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) हायर वेहिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन (Association) ढोरी एरिया की बैठक बीते 5 सितंबर को बोकारो (Bokaro) के हद में पिछरी स्थित दामोदर नदी के समीप हथिया पत्थर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता नागेंद्र सिंह व संचालन जवाहरलाल यादव ने किया।
बैठक में हायरिंग से जुड़े सभी गाड़ी मालिकों ने सीसीएल ढोरी प्रबंधन द्वारा की जा रही मनमानी पर विरोध जताया। वाहन कांट्रेक्टरों ने एक स्वर में कहा कि प्रबंधन हाइरिंग बिल का समय पर भुगतान करने के बजाय बार-बार नये-नये नियम-शर्तों को लगाकर वाहन कांट्रेक्टरों को परेशान कर रही है।
ढोरी एरिया प्रबंधन विश्वकर्मा पूजा के पूर्व बिल का भुगतान करें। कहा गया कि वाहन मालिक, ड्राइवर और स्टाफ धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाते हैं। प्रबंधन का ऐसा ही रवैया रहा तो वाहन मालिक सभी वाहनों का परिचालन पूरे एरिया में एक साथ ठप्प कर देंगे।
बैठक में हायरिंग के तहत नये वाहनों के लिए सीसीएल द्वारा जारी होनेवाले नये टेंडर प्रक्रिया को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। वाहन मालिकों ने निर्णय लिया कि नये टेंडर प्रक्रिया में सभी एकजुटता के साथ भाग लेंगे। इसके लिए एक टेंडर कमेटी भी गठित की गयी।
कहा गया कि प्रबंधन की मनमानी यह है कि ढोरी एरिया में चलने वाले वाहनों को रांची मुख्यालय का डीजल रेट दिया जाता है। कहा गया कि डीजल फुसरो में लेते हैं और रेट रांची का दिया जाता है। इससे प्रति बिल 500 से 700 रूपये कम होता है। बिल भुगतान प्रक्रिया में वाहन मालिक को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।
मौक़े राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, बिंदा यादव, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मो.अमरूल्लाह, सुनील श्रीवास्तव, सुधीर शाह, अजय कुमार सिंह, विजय तिवारी, राजू साव, विष्णु साव, मुकेश कुमार, उदय गिरि, विवेकानंद चतुर्वेदी, बहादूर नोनिया, मनीष सिंह, विजय तिवारी, विक्रम सिंह, अमित वर्मा आदि उपस्थित थे।
250 total views, 2 views today