एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्वशिल्पी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को जगह-जगह मूर्तियां स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ किया गया। बोकारो जिला के हद में क्षेत्र के विभिन्न कोलिरियों में स्थित उत्खनन विभाग, विद्युत विभाग, फिल्टर हाउस, बाजारों के निजी गैरेजों आदि में मूर्तियां स्थापित कर पूजा पाठ किया गया। साथ ही निजी वाहन मालिकों ने भी अपने वाहनों को साफ-सफाई कर रंग बिरंगे फूल मालाओं से सजाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।
इस अवसर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के तारमी, कल्याणी, मकोली, कारीपानी, अमलो, ढोरी खास, कारो, करगली, बोकारो कोलियरी, खासमहल, जारंगडीह, कथारा, स्वांग, गोविंदपुर, स्वांग वाशरी, कथारा वाशरी, आदि।
झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर हाउस के अलावा डीवीसी के चंद्रपुरा तथा बोकारो थर्मल आदि जगहों पर एक से बढ़कर एक भव्य मूर्तियां स्थापित कर विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। वहीं क्षेत्र के बाजारों में स्थित विभिन्न निजी गैरेजों में भी मूर्ति स्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह फिल्टर प्लांट तथा क्वायरी उत्खनन विभाग कार्यालय में मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा किया गया। यहां पूजा कमेटी के अध्यक्ष स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन, कार्तिक राम साहू, भोलू चंद भगत, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुरारी कृष्ण मंडल, हीरा बीपी, सानू कुमार, राकेश कुमार, घनश्याम महतो, पंचम कोल, बिरसा प्रगनैत, मोहम्मद मुस्तफा, प्रमोद कुमार, आदि।
अनिल शर्मा, आनंद, वासुदेव मंडल, जगदीश मंडल, श्याम सुंदर, जेजे सांगा के अलावा अधिकारियों में क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, अजय सिंह, मुकेश, सुरेश किस्कू, परियोजना अभियंता एमके बराई आदि पूजा में शामिल हुए।
वहीं कथारा महाप्रबंधक कार्यालय विद्युत विभाग द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने विधिवत पूजा एवं संध्या आरती कराया। इस अवसर पर आयोजित भोग कार्यक्रम में जीएम हर्षद दातार सहित दर्जनों अधिकारी एवं मुख्य यजमान महेंद्र कुमार, रंजन कुमार पांडेय, एस बनर्जी, निरंजन विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, केतन वोरा, पहलवान आदि दर्जनों श्रद्धालु संध्या आरती कार्यक्रम में भाग लिया।
183 total views, 1 views today